scorecardresearch
 

5 शादियां, ब्रेस्ट सर्जरी, सेक्स टेप हुआ लीक, दिलचस्प है प्लेबॉय मॉडल Pamela Anderson की कहानी

पामेला एंडरसन की जिंदगी पर अब एक डाक्यूमेंट्री बनाई गई है, जिसका नाम है ‘Pamela, a love story’. ये डॉक्यूमेंट्री पामेला एंडरसन की कंट्रोवर्शियल लाइफ की वजह से रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. डॉक्यूमेंट्री में 55 साल की कनाडियन- अमेरिकन एक्ट्रेस के लीक हुए सेक्स टेप से लेकर उनकी लव स्टोरी के हर पहलू को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
पामेला एंडरसन
पामेला एंडरसन

पामेला एंडरसन हॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा जगमगाता सितारा हैं, जिनकी चमक कई परतों में छिपी है. पामेला की लव स्टोरी फिल्मी कहानी से भी ज्यादा पेचीदा है, जिसे जितना जानेंगे, उनता हैरान होते जाएंगे. पामेला को दुनिया प्लेबॉय मॉडल से लेकर सैक्स सिंबल तक के नाम से जानती है. 

Advertisement

स्क्रीन पर दिखेगी पामेला एंडरसन की जिंदगी

पामेला एंडरसन की जिंदगी पर अब एक डाक्यूमेंट्री बनाई गई है, जिसका नाम है ‘Pamela, a love story’. ये डॉक्यूमेंट्री पामेला एंडरसन की कंट्रोवर्शियल लाइफ की वजह से रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. फर्स्ट ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. डॉक्यूमेंट्री में 55 साल की कनाडियन- अमेरिकन एक्ट्रेस के लीक हुए सेक्स टेप से लेकर उनकी लव स्टोरी के हर पहलू को करीब से जानने का मौका मिलेगा. आइए तो फिर आपको पामेला एंडरसन की जिंदगी के रूबरू कराते हैं. 

5 बार दुल्हन बनीं पामेला

पामेला एंडरसन एक एक्ट्रेस, मॉडल और एक्टिविस्ट हैं. एक्ट्रेस के तौर पर पामेला एंडरसन को Baywatch और होम इम्प्रूवमेंट से पॉपुलैरिटी मिली. पामेला एंडरसन को टीवी बॉम्बशेल के तौर पर भी जाना जाता है. उन्होंने पांच शादियां की हैं. प्लास्टिक सर्जरी कराने को लेकर भी पामेला सुर्खियों में रहीं. साल 1991 में पामेला एंडरसन के करियर की शुरुआत से लेकर अब तक उनका पूरा लुक बदल चुका है. फेस से लेकर बॉडी तक, एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को हैरान किया है. 

Advertisement

 

सर्जरी से ब्रेस्ट साइज को कई बार बदला
 
पामेला एंडरसन को साल 1991 में बड़ा ब्रेक मिला जब उन्हें होम इम्प्रूवमेंट में कास्ट किया गया. इसके अलावा Baywatch में काम करके एक राइजिंग स्टार रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. पामेला एंडरसन को आज भी Baywatch के लिए जाना जाता है. स्विमसूट में लगातार अपना बोल्ड फिगर फ्लॉन्ट करने की वजह से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. एक्ट्रेस के बिग ब्रेस्ट ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. फिर बाद में पामेला के बिग ब्रेस्ट का सीक्रेट खुला कि उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी से अपने ब्रेस्ट साइज को बड़ा किया है. 

चोरी हुआ था सेक्स टेप

पामेला एंडरसन का करियर तो उड़ान भर ही रहा था, लेकिन इसी के साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी सुर्खियां में रहने लगीं. साल 1994 में उन्होंने Bret Michaels को डेट किया. इसके अगले साल 1995 में पामेला ने एक ड्रमर Tommy Lee से शादी कर ली. हैरानी की बात ये है कि पामेला ने उनसे मिलने के 4 दिनों में ही शादी रचा ली थी. पामेला की पहली शादी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी. दोनों के रोमांस की चर्चा आज भी होती है, क्योंकि दोनों ने अपने हनीमून पर सेक्स टेप बनाया था, जिसे किसी ने चोरी करके लीक कर दिया था. 

Advertisement

फिर साल 1998 पामेला और उनके हसबैंड Tommy Lee अलग हो गए. हसबैंड से अलग होने के एक साल बाद पामेला ने अपने ब्रेस्ट इंप्लांट को हटाने का फैसला लिया. वो फिर से अपने नेचुरल लुक में आ गईं. पामेला के ब्रेस्ट का बदला साइज देखकर दुनियाभर के लोग दंग रह गए. 

पामेला ने साल 1997 में अपना खुद का कैलेंडर भी लॉन्च किया था, जिसमें हर महीने उनकी सेक्सी फोटोज फीचर की जाती थीं. वहीं, साल 2000 तक पामेला कई फिल्में और शोज कर चुकी थीं. कई मैग्जीन कवर पर उन्हें फीचर किया जा चुका था. पहली शादी टूटने के बाद पामेला हॉलीवुड की बड़ी स्टार बन गई थीं. लेकिन पामेला के ब्रेस्ट सर्जरी कराने का सिलसिला अब तक थमा नहीं था. उन्होंने तीसरी बार ब्रेस्ट सर्जरी कराई. उन्होंने दोबारा से ब्रेस्ट इंप्लांट कराकर अपने सिग्नेचर बिग ब्रेस्ट लुक में लौटकर  फैंस के होश उड़ा दिए. 

 

चार महीने में टूटी दूसरी शादी

साल 2006 में पामेला ने सिंगर Kid Rock से दूसरी शादी. लेकिन शादी के चार महीने बाद ही दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया. इसके अगले ही साल 2007 में पामेला ने Rick Salomon से तीसरी शादी रचाई. लेकिन एक्ट्रेस की तीसरी शादी भी नहीं चली और शादी के थोड़े समय बाद ही दोनों अलग हो गए. आपको जानकर हैरानी होगी कि पामेला ने Rick Salomon को तलाक देने के बाद उनके साथ ही साल 2014 में दोबारा शादी की और फिर 2015 में उन्हें दूसरी बार तलाक भी दे दिया. 

Advertisement

74 साल के शख्स से की चौथी शादी

पामेला ने फिर 52 साल की उम्र में 74 साल के Jon Peters संग चौथी शादी रचाई. उनकी ये शादी इंटीमेट तरीके से हुई थी.  पामेला और  Jon Peters की शादी सिर्फ 12 दिनों तक चली थी.  

इसके बाद साल 2020 में पामेला ने क्रिसमस के मौके पर अपने बॉडीगार्ड Dan Hayhurst से शादी की.  Dan Hayhurst पामेला का पांचवें पति थे. लेकिन एक्ट्रेस की ये शादी भी नहीं चली. पामेला और Dan Hayhurst शादी के दो साल बाद जनवरी 2022 में अगल हो गए. बता दें कि पामेला इंडियन रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. शो के लिए उन्होंने बड़ा अमाउंट चार्ज किया था. 

 

Advertisement
Advertisement