scorecardresearch
 

एंडरसन ने विवाह पर लिखी कविता

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने अपने फेसबुक पेज पर एक बेहद लंबी सी कविता साझा करके सबको हैरत में डाल दिया है.एंडरसन ने अपने पति रिक सालोमोन से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद यह कविता फेसबुक पर साझा की.

Advertisement
X
पामेला एंडरसन
पामेला एंडरसन

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने अपने फेसबुक पेज पर एक बेहद लंबी सी कविता साझा करके सबको हैरत में डाल दिया है.एंडरसन ने अपने पति रिक सालोमोन से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद यह कविता फेसबुक पर साझा की.

Advertisement

वेबसाइट 'यूएसमैगजीन डॉट कॉम' के अनुसार कविता में एंडरसन ने विवाह को लेकर अपना दृष्किकोण और राय जाहिर की है. उन्होंने लिखा, 'मुझे प्रेम में होना अच्छा लगता है, लेकिन अपेक्षाएं आपको खुश रहने से रोकती हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपनी तरफ से बहुत कोशिश की, लेकिन रोमांटिक होना अब शायद फैशन में नहीं है, या ऐसी परंपरा अब नहीं रही. मुझे लगता है कि अब यह पुराना फैशन हो गया है.' एंडरसन ने कविता में पुरुषों के प्रति अपनी क्षोभ जाहिर करते हुए लिखा है, 'किसी पुरुष को यह नहीं पता कि मेरे साथ क्या करना चाहिए.'

एंडरसन (47) ने खुलासा किया है कि उन्होंने तीन जुलाई को अपने पति से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है.

Advertisement
Advertisement