हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन का आखिरकार पति रिक सालोमोन से तलाक हो ही गया. रिपोर्ट के मुताबिक अब यह दोनों हस्तियां अलग हो चुकी हैं.
दोनों ने एक-दूसरे को, परिवार वालों और दोस्तों को किसी भी तरह की हानि पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. पामेला रिक से अलग होने पर अभी भी सदमे में हैं और उन्होंने रिक के साथ सभी संबंध खत्म कर दिए हैं. 47 साल की बेवॉच गर्ल पामेला एंडरसन ने इस साल फरवरी में रिक से तलाक लेने के लिए दूसरी बार अर्जी दायर की थी. पामेला ने एक दफा अर्जी वापिस भी ली थी. पामेला ने करीब 3 दफा तलाक की अर्जी दायर की थी.
पामेला के पूर्व पति टॉमी ली से हुए बेटों ब्रांडन (18) और डायलन (17) ने रिक पर उनके साथ गाली-गलौज करने और उनका शोषण करने का आरोप भी लगाया था. रिक और पामेला साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. पामेला के पति रिक ने उन पर उनके बच्चों की हत्यारिन होने का आरोप भी लगाया था.