scorecardresearch
 

एक साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगे पामेला और उनके पति रिक

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस पामेला एंडरसन और उनके पति रिक सालोमन साल को अच्छे एक्‍सपी‍रि‍यंस के साथ खत्म करना चाहते हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक, 47 साल की पामेला और रिक क्रिसमस के मौके पर कैलिफोर्निया के मालिबु में अपने घर में अपने बच्चों के साथ मिलकर समय बिताने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement
X
Pamela anderson and Rick salomon
Pamela anderson and Rick salomon

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस पामेला एंडरसन और उनके पति रिक सालोमन साल को अच्छे एक्‍सपी‍रि‍यंस के साथ खत्म करना चाहते हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक, 47 साल की पामेला और रिक क्रिसमस के मौके पर कैलिफोर्निया के मालिबु में अपने घर में अपने बच्चों के साथ मिलकर समय बिताने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, 'वह पहले ही अपने शहर में एक फिल्म की शूटिंग का हवाला देकर, कनाडा में हो रही अपनी एक फिल्म की शूटिंग से छुट्टी लेकर अपने शहर पहुंच चुकी हैं.' सूत्रों ने कहा, 'वह अपने घर वापि‍स लौटने और फीचर फिल्म में काम करने के लिए बहुत उत्साहित थीं, लेकिन वह शूटिंग के व्यस्त शड्यूल के बाद कुछ समय का ब्रेक चाहती हैं.'

पामेला ने इस साल जुलाई में दूसरी बार अदालत में रिक से तलाक की अर्जी दायर की थी लेकिन एक महीने बाद उन्होंने न्यायाधीश से मामला रद्द करने का आग्रह किया था. सूत्रों के अनुसार, अब पामेला और रिक के बीच सब बहुत अच्छा चल रहा है.

- इनपुट  IANS

Advertisement
Advertisement