scorecardresearch
 

पामेला के पालतू कुत्ते ने की आत्महत्या, पूर्व पति को नहीं करता था पसंद

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन का मानना है कि उनके पालतू कुत्ते जो-जो ने आत्महत्या की है. क्योंकि वह उनके पूर्व पति रिक सोलोमोन को पसंद नहीं करता था.

Advertisement
X
हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन
हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन का मानना है कि उनके पालतू कुत्ते जो-जो ने आत्महत्या की है. क्योंकि वह उनके पूर्व पति रिक सोलोमोन को पसंद नहीं करता था.

Advertisement

वेबसाइट 'Femalefirst.co.uk' के मुताबिक, पामेला के पालतू कुत्ते जो-जो की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी. इस खबर से पामेला काफी टूट गई थी. अपने पालतू कुत्ते की मौत के लिए उन्होंने अपने पूर्व पति रिक को जिम्मेदार ठहराया है. पामेला ने रिक से इस साल अप्रैल में तलाक ले लिया.

पामेला ने 'द संडे टाइम्स' को बताया, 'मेरे पालतू कुत्ते जो-जो की मौत को अधिक समय नहीं हुआ है. मुझे लगता है कि उसने आत्महत्या की है क्योंकि वह मेरे पति को पसंद नहीं करता था. जो-जो ने एक दिन मेरी तरफ देखा और कहा, 'मुझे नहीं पता कि तुम क्या कर रही हो लेकिन मैं अब यह नहीं कर सकता. मैं जा रहा हूं.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement