कांगो के लोकप्रिय संगीतकार पापा वेम्बा का रविवार को निधन हो गया. वह कोटे डी आइवरी में एक म्यूजिक परफॉमेंस के दौरान स्टेज पर गिर पड़े और उसके बाद उनका देहांत हो गया.
कांगो के सांस्कृतिक मंत्री बाउदोदिन बांजा मुकाले ने वेम्बा की मौत की पुष्टि करते हुए इसे देश और पूरे अफ्रीका के लिए क्षति बताया. अफ्रीकी संगीतकारों की एक पूरी पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिली है.
वेम्बा जिनकी उम्र 66 साल थी, वह 'किंग ऑफ कांगोलीज रूंबा' के नाम से जाने जाते थे. उन्होंने 1970 के दशक में फ्यूजन ऑफ क्यूबा और इलेक्ट्रॉनिक रॉक की शुरुआत की थी.