scorecardresearch
 

पेरिस हिल्‍टन ने इनको किया किस

मशहूर सामाजिक हस्ती पेरिस हिल्टन कैलिफोर्निया के मलिबू समुद्र तट पर एक नए युवक के साथ चुंबन लेते हुए तस्वीर खिंचवाते देखी गईं.

Advertisement
X
पेरिस हिल्‍टन
पेरिस हिल्‍टन

मशहूर सामाजिक हस्ती पेरिस हिल्टन कैलिफोर्निया के मलिबू समुद्र तट पर एक नए युवक के साथ चुंबन लेते हुए तस्वीर खिंचवाते देखी गईं. उल्लेखनीय है कि हिल्टन हाल ही में अपने प्रेमी रिवर विपेरी से अलग हुई हैं. बीती 27 जुलाई को हिल्टन ने मलिबू समुद्र तट पर मॉडल जोश अपशॉ के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें खिंचवाई. यही नहीं, दोनों ने फोटोग्राफर के सामने ही एक दूसरे का चुंबन भी लिया.

Advertisement

हिल्टन ने हाल ही में अपने पूर्व प्रेमी विपेरी के साथ संबंध विच्छेद किया है और तब से अपने नए प्रेमी के साथ डेटिंग कर रही हैं.

रपटों के मुताबिक 33 वर्षीय हिल्टन 28 वर्षीय अपशॉ से हॉलीवुड में एक पार्टी के दौरान मिली थीं.

एक सूत्र के हवाले से ईऑनलाइन डॉट कॉम ने कहा, 'वह बेहद अच्छा है. उसकी उम्र हिल्टन से थोड़ी कम है, जो कि पेरिस के लिए अच्छा है.'

Advertisement
Advertisement