दिवंगत पॉप हस्ती माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन को देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह गर्भवती है. वेबसाइट dailystar.co.uk के मुताबिक पैरिस और उनके प्रेमी को हाल ही में एक डिनर में साथ देखा गया था.
एक सूत्र ने बताया, 'मैंने रात के खाने के समय उन्हें देखा था. उन्होंने टोस्ट खाया और शराब की जगह पानी पी. उनके पेट पर उभार को लेकर लोग बातें करने लगे हैं.'
हालांकि सूत्र ने बताया कि शराब के बजाय किसी और चीज के साथ टोस्ट खाना बहुत असामान्य है.