हॉलीवुड एक्टर बेन स्टिलर ने 'जूलैंडर 2' फिल्म में एक्ट्रेस पेनेलोप क्रूज के शामिल होने की घोषणा की है.
एक वेबसाइट के मुताबिक, बेन ने फिल्म में पेनेलोप के होने की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके की है.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पेनेलोप की बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा, 'पेनेलोप 'लिटिल पेनी' क्रूज के 'जूलैंडर 2' में होने की घोषणा करके उत्साहित हूं.'
'जूलैंडर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'जूलैंडर' का सीक्वल है. बेन इसमें मूल फिल्म की तरह ही डेरेक जूलैंडर की भूमिका में होंगे. फिल्म में उनके साथ बेन, ओवेन विल्सन , विल फेरेल और क्रिस्टन विग भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म का निर्देशन बेन स्टिलर करेंगे. उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट जस्टिन थेरॉक्स के साथ मिलकर लिखी है.
इनपुट: IANS