हॉलीवुड एक्ट्रेस पेनेलोप क्रूज को 'सेक्सिएस्ट वुमन अलाइव' के खिताब से नवाजा है. क्रूज को यह खिताब इस्क्वायर मैगजीन की ओर से दिया गया है.
ब्रिटिश वेबसाइट डेलीमेल की खबर के मुताबिक इस खिताब को साबित करने के लिए स्पेन निवासी क्रूज ने काले रंग के बाथिंग सूट के साथ अपने बालों को कंधे पर रखकर फोटो खिंचवाया.
एक्टर जेवियर बारदेम की पत्नी और दो बच्चों की मां क्रूज मैगजीन द्वारा यह खिताब पाने वाली 11वीं महिला हैं. दिलचस्प यह भी है कि क्रूज ने हमेशा अपने व्यक्तिगत जीवन को मीडिया से दूर रखा है और कभी भी पति और बच्चों के बारे में बात नहीं की है.