scorecardresearch
 

जानें, दर्शकों को कैसी लगी 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज'

दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' शनिवार को भारत में रिलीज हो गई. दर्शकों को फिल्म में दीपिका का एक्शन काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाने के बाद मायानगरी की 'लीला' यानी दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में भी झंडे गाड़ रहीं हैं. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' रुपहले पर्दे पर दस्तक दे चुकी है.

xXx: द जेंडर केज के प्रीमियर में रणवीर का हाथ थामें आई दीपिका

दीपिका पादुकोण एक ग्लोबल एक्टर बन चुकीं हैं. भारत में उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को भारत में एक हफ्ते पहले खासतौर पर शनिवार को रिलीज किया. फिल्म को एवरेज ओपनिंग भले ही मिली हो लेकिन इस फिल्म को दिल्लीवालों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

XXX: द जेंडर केज के प्रीमियर पर विन डीजल-दीपिका का 'लुंगी डांस'

फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे मनोज ने बताया, 'दीपिका मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं. मैं खासतौर से दीपिका के लिए ये फिल्म देखने आया था. फिल्म में उन्होंने अच्छा काम किया है.' फिल्म में विन डीजल, डॉनी ये जैसी हॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर हैं.

Advertisement

एक्शन फिल्मों के दीवाने पारीतोष ने बताया, 'फिल्म का एक्शन काफी अच्छा है. एनिमेशन और ग्राफिक्स भी जबरदस्त है. हॉलीवुड के स्टैन्डर्ड के हिसाब से दीपिका ने हॉलीवुड एक्टर्स के बीच में अपनी प्रेजेंस काफी स्ट्रॉन्गली दर्ज कराई है.'

Movie Review: एक्शन और ग्लैमर का कॉम्बो 'xXx: Return Of Xander Cage'

एक्शन और थ्रिल से सजी ये फिल्म जेंडर केज फ्रैन्चाइसी की तीसरी फिल्म है. फिल्म में दीपिका एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहीं हैं. एक ऐसा अवतार जो उनके फैन्स ने पहले कभी नहीं देखा.

अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंची रितु ने बताया, 'अच्छी बात है कि हमारे बॉलीवुड सितारे बाहर की फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. दीपिका ने फिल्म में अच्छा काम किया है. इससे पता चलता है कि वो वाकई एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं.'

अनुपम खेर, इरफान खान, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सितारे हैं जो विदेश में भी अपनी दमदार अदाकारी से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी नई बुलंदियों को छू रहे हैं. इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण का एक्शन पैक्ड अवतार दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री की ये 'मस्तानी' अपनी बला की खूबसूरती और टैलेंट के दम पर नए आयाम लिख रहीं हैं जो देश और विदेश में उनके फैन्स के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement