scorecardresearch
 

लास वेगास में हुई ब्रिटनी स्पीयर्स से प्रियंका चोपड़ा की मुलाकात

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब बतौर सिंगर दुनिया भर में अपना नाम कमा रही प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर इन दिनों खूब चर्चा में है. इसमें वह ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी नामी सिंगर ब्रिटनी स्पियर्स के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
ब्रिटनी स्पीयर्स अपने गानों के अलावा अफेयर्स के लिए भी लगातार खबरों में रही हैं
ब्रिटनी स्पीयर्स अपने गानों के अलावा अफेयर्स के लिए भी लगातार खबरों में रही हैं

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब बतौर सिंगर दुनिया भर में अपना नाम कमा रही प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर इन दिनों खूब चर्चा में है. इसमें वह ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी नामी सिंगर ब्रिटनी स्पियर्स के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि इन दोनों की हाल ही में अमेरिका के लास वेगास में मुलाकात हुई. इसके बारे में प्रियंका चोपड़ा के फैन क्लब ने ट्वीट किया.

प्रियंका इन दिनों दुनिया भर में अपने नए गाने आई कान्ट मेक यू लव मी का प्रचार करने में लगी है. यह गाना हिट करार दिया जा चुका है. रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर ही यह गाना आई ट्यूंस की इंडिया लिस्ट में टॉप 3 पर पहुंच गया. इसे अब तक 13 लाख से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

देखें प्रियंका चोपड़ा का गाना, आई कान्ट मेक यू लव मी

Advertisement
Advertisement