मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब बतौर सिंगर दुनिया भर में अपना नाम कमा रही प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर इन दिनों खूब चर्चा में है. इसमें वह ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी नामी सिंगर ब्रिटनी स्पियर्स के साथ नजर आ रही हैं.
बताया जाता है कि इन दोनों की हाल ही में अमेरिका के लास वेगास में मुलाकात हुई. इसके बारे में प्रियंका चोपड़ा के फैन क्लब ने ट्वीट किया.
Totally melting at this frame! Picture perfect! @priyankachopra and @britneyspears both in one frame! pic.twitter.com/pGJge27DDQ
— Priyanka Chopra FC (@PeeCeeliciousFC) May 3, 2014
प्रियंका इन दिनों दुनिया भर में अपने नए गाने आई कान्ट मेक यू लव मी का प्रचार करने में लगी है. यह गाना हिट करार दिया जा चुका है. रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर ही यह गाना आई ट्यूंस की इंडिया लिस्ट में टॉप 3 पर पहुंच गया. इसे अब तक 13 लाख से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.देखें प्रियंका चोपड़ा का गाना, आई कान्ट मेक यू लव मी