गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि रैपर पिटबुल उनके भाई जैसे हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक लोपेज ने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया है कि वह और पिटबुल अच्छी जोड़ी बना सकते हैं.
पिटबुल के साथ 'वी आर वन', 'ऑन द फ्लोर' जैसे गीत गाने वाली लोपेज ने कहा कि उन दोनों के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता है.
'द वेंडी विलियम शो' में लोपेज ने कहा, "मेरे लिए पिटबुल भाई की तरह हैं."
उन्होंने कह, "वह मशहूर शख्स हैं. उनके पास मेरे लिए भी समय नहीं है. उनके पास बहुत सारा काम है."
लोपेज हाल ही में डांस डायरेक्टर कैस्पर स्मार्ट से अलग हुई हैं.