हॉलीवुड एक्टर दंपति ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने एक आईलैंड पर बसने का मन बनाया है. जी हां, एंजेलिना को ग्रीस में गैआ नाम का आइलैंड पसंद आ गया है. इस आइलैंड की कीमत 47 लाख डॉलर है.
एक वेबसाइट के मुताबिक, एक सूत्र ने मैगजीन 'ओके' को बताया, 'एंजेलिना को यह आइलैंड भा गया है. अब पिट और जोली फोटोग्राफरों के डर से दूर खुली जगह में खेल और दौड़-भाग सकेंगे.'
पिट और जोली छह बच्चों मैडोक्स, पैक्स, जहारा, शिलोह, नॉक्स और विविएन के माता-पिता हैं. खबर है कि दंपति को 43 एकड़ वाले आइलैंड पर घर बनाने की मंजूरी मिल गई है.
इनपुट: IANS