scorecardresearch
 

हेफनर के बेटे ने कहा पॉर्न नहीं कला है ‘प्लेब्वॉय’

प्लेब्वॉय के उत्तराधिकारी और ह्यू हेफनर के बेटे कूपर का कहना है कि प्लेब्वॉय एक कला है पॉर्न नहीं.

Advertisement
X

Advertisement

प्लेब्वॉय के उत्तराधिकारी और ह्यू हेफनर के बेटे कूपर का कहना है कि प्लेब्वॉय एक कला है पॉर्न नहीं.

‘इंडिपेंडेंट’ की ऑनलाइन खबर के अनुसार, प्लेब्वॉय ब्रांड की शुरूआत के छह दशक से भी ज्यादा समय के बाद हेफनर के सबसे छोटे बेटे कूपर अपने पारिवारिक उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

कूपर का कहना है कि व्यवसाय के संबंध में उनकी बड़ी योजनाएं हैं लेकिन उसे :प्लेब्वॉय को: पॉर्नोग्राफी नहीं कहा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘यदि कोई यह तर्क देता है कि प्लेब्वॉय पॉर्नोग्राफी है तो आपको ऐसे किसी भी संग्रहालय में नहीं जाना चाहिए जहां ‘न्यूड आर्ट’ प्रदर्शित किया जाता है.’ कूपर का कहना है, ‘यह बहुत की पाखंडपूर्ण बात है.’

Advertisement
Advertisement