scorecardresearch
 

प्लेब्वॉय कवर के लिए फोटो खिंचवाएंगी केट मॉस

मशहूर मॉडल केट मॉस अपना 40वां जन्मदिन इस बार कुछ अलग अंदाज में मनाने जा रही हैं. केट इस बार प्लेब्वॉय पत्रिका के कवर पेज के लिए फोटो खिंचवाने जा रही हैं.

Advertisement
X
केट मॉस
केट मॉस

मशहूर मॉडल केट मॉस अपना 40वां जन्मदिन इस बार कुछ अलग अंदाज में मनाने जा रही हैं. केट इस बार प्लेब्वॉय पत्रिका के कवर पेज के लिए फोटो खिंचवाने जा रही हैं.

Advertisement

इस खबर की पुष्टि पत्रिका के मालिक ह्यूग हेफनर ने की है. डिजिटल स्पाई की खबरों के मुताबिक, यह पत्रिका अपने 60 साल पूरे होने के मौके पर दिसंबर के अंक में 39 वर्षीय मॉस की यह तस्वीर प्रकाशित करेगी.

हेफनर ने कहा, ‘वे (केट) एक विश्वस्तरीय हस्ती हैं, प्रतिष्ठित हैं और मॉडलिंग के लिए उनके लिए कोई सीमा बंधन नहीं है.’ गौरतलब है कि केट के बारे में पहले भी यह खबर छपी थी कि वे इस पत्रिका के जून अंक के लिए तस्वीर खिंचवाएंगी.

Advertisement
Advertisement