scorecardresearch
 

भारतीय संगीत और चिकन करी के दीवाने हैं रेडफू

पहली बार भारत यात्रा पर आए अमेरिकी इलेक्ट्रो पॉप स्टार रेडफू भारतीय संगीत और चिकन करी के दीवाने हो गए हैं.

Advertisement
X
इलेक्ट्रो पॉप स्टार रेडफू
इलेक्ट्रो पॉप स्टार रेडफू

पहली बार भारत यात्रा पर आए अमेरिकी इलेक्ट्रो पॉप स्टार रेडफू भारतीय संगीत और चिकन करी के दीवाने हो गए हैं. हाल ही में गुड़गांव में भारी तादाद में मौजूद दर्शकों के बीच कार्यक्रम पेश करने वाले एलएफएमएओ स्टार देश के विविधतापूर्ण खानपान को लेकर हैरान हैं और उनका मानना है कि हर किसी को भारतीय खाने का स्वाद चखने के लिए कम से कम एक बार भारत जरूर आना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे यहां के खाने से प्यार है. मैंने जितना खाना खाया है, उसमें सभी का नाम मुझे मालूम नहीं है लेकिन चिकन करी मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया'.

38 साल के इस गायक ने भारतीय संगीत के प्रति भी अपने प्रेम का इजहार किया. रेडफू ने कहा, 'भारत में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. यहां पर आपको बहुत विविधता देखने को मिलेगी. यहां का संगीत मुझे बहुत ज्यादा लुभाता है. मैंने सीखना शुरू कर दिया है और इसमें काफी आगे जाना है. मैंने पंडित रविशंकर और उनकी बेटी के साथ काम किया है. मैं अक्सर उनके घर जाता रहा हूं लेकिन मैं और ज्यादा, बहुत ज्यादा सीखना चाहता हूं.

Advertisement
Advertisement