scorecardresearch
 

अपने परफ्यूम के लिए न्‍यूड हुईं रिहाना, बच्‍चे नहीं देख सकेंगे ये ऐड

पॉप स्‍टार रिहाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रिहाना के परफ्यूम Rogue का विज्ञापन का पोस्‍टर वैसी जगहों पर नहीं लगाया जा सकेगा, जहां बच्‍चों की मौजूदगी हो सकती है.

Advertisement
X
रिहाना का वो पोस्‍टर, जिस पर मचा बवाल...
रिहाना का वो पोस्‍टर, जिस पर मचा बवाल...

पॉप स्‍टार रिहाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रिहाना के परफ्यूम Rogue के विज्ञापन वाला पोस्‍टर वैसी जगहों पर नहीं लगाया जा सकेगा, जहां बच्‍चों की मौजूदगी हो सकती है.

Rogue परफ्यूम के विज्ञापन में रिहाना लगभग न्‍यूड ही नजर आ रही हैं. उन्‍होंने सैंडल पहन रखी है, जिसे उन्‍होंने परफ्यूम के पैक पर टिका रखा है. विज्ञापन के लिए मानक तय करने वाली एजेंसी ने कहा है कि यह पोस्‍टर बच्‍चों के देखे जाने लायक नहीं है. अब इसे कुछ खास जगहों पर ही लगाया जा सकेगा.

परफ्यूम बनाने वाली कंपनी पार्लक्‍स फ्रेगरेंसेस ने कहा है कि उसे इस बारे में कोई अन्‍य शिकायत अब तक नहीं मिली है. इस विज्ञापन का चाहे जो भी हो, पर रिहाना को इसी बहाने खबरों में छाने का एक और मौका तो मिल ही गया है.

Advertisement
Advertisement