साउथ के सुपरस्टार प्रभास इस समय सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर बज बना हुआ था कि 'बाहुबली' एक्टर प्रभास टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने फिल्म के डायरेक्टर से मुलाकात की है. इस समय प्रभास इटली में अपनी आगामी फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अब डायरेक्टर किस्टोफर मैक्वेरी ने फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए फिल्म में प्रभास की मौजूदगी पर रिएक्ट किया है. साथ ही अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
नहीं हैं प्रभास फिल्म का हिस्सा
ट्विटर पर एक फैन ने क्रिस्टोफर मैक्वेरी से सवाल करते हुए पूछा कि प्रभास का फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में होने की खबरें तेज हो रही हैं. इस पर जवाब दें. फैन को रिप्लाई करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, "मैं जानता हूं कि वह काफी टैलेंटेड एक्टर हैं, लेकिन हम कभी मिले नहीं हैं. इंटरनेट पर आपका स्वागत है."
While he‘s a very talented man, we’ve never met.
— Christopher McQuarrie (@chrismcquarrie) May 26, 2021
Welcome to the internet. https://t.co/mvVFP6N4zV
भारतीय एक्टर्स कर चुके हैं हॉलीवुड में डेब्यू
पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई दिग्गत कलाकार हॉलीवुड में भी अपना परचम लहरा चुके हैं. कई भारतीय एक्टर्स ने हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. 'द ग्र मैन' फिल्म में साउथ के सुपरस्टार धनुष नजर आने वाले हैं. वह क्रिस ऐवन्स और रायन गॉस्लिंग संग नजर आएंगे. इस फिल्म को रूसो ब्रदर्स- ऐन्थनी और जो रूसो डायरेक्ट करेंगे. यह फिल्म मार्क ग्रैनी की साल 2009 में आई किताब पर आधारित फिल्म है.
प्रभास की आदिपुरुष में नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें डिटेल्स
वहीं, प्रियंका चोपड़ा टीवी शो 'क्वानटिको' से मशहूर हो चुकी हैं. अब यह हॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. इनके हिस्से में कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स हैं. यह क्यानू रिव्ज स्टारर फिल्म 'मैट्रिक्स 4' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इनके पास 'टेक्स्ट फॉर यू' फिल्म भी है. इसमें प्रियंका सैम ह्यूगन और 'सिटाडेल' में रिचर्ड मेडन संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के बाद अली फजल एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं, फिल्म का नाम है 'डेथ ऑन द नाइल'. इस फिल्म में अली, गैल गडॉट और आर्मी हैमर संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. वहीं, प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह 'आदिपुरुष', 'राधे श्याम' और डायरेक्टर नाग आश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो इन सभी को मिलाकर प्रभास के आने वाले प्रोजेक्ट्स की कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.