सिंगर बेयोंसे नोल्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को दी थी. इसी के साथ उनका प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी खबरों में बना हुआ है. 2017 के ग्रैमी अवॉर्ड इवेंट में बेयोंस की परफॉर्मेंस ने उन्हें एक बार फिर से खबरों में ला दिया है.
प्रेग्नेंसी की खबर ने बेयोंसे को बनाया सोशल मीडिया का स्टार, सेलेना को पीछे छोड़ा
प्रेग्नेंट बेयोंसे ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में ग्रैमी अवॉर्ड के दौरान अपनी परफॉर्मेंस दी. गोल्डन कलर के गाउन में बेयोंसे नोल्स की गॉडेस से कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने चेयर पर बैठकर इस परफॉर्मेंस को कंप्लीट किया. बेयोंस ने मां और उसके बच्चों के बीच के रिश्ते को अपने गाने के जरिए बयां किया.
'कोल्डप्ले' का बेयोंसे और सोनम कपूर स्टारर वीडियो विवादों में
"Love Drought/Sandcastles" #GRAMMYs pic.twitter.com/LUh9OAgT4x
— Recording Academy (@RecordingAcad) February 13, 2017
बेयोंस की इस परफॉर्मेंस को लोगों ने काफी एंजॉय किया और इसी के साथ वहां मौजूद लोगों ने उनके इस अंदाज को काफी सराहा भी. इस साल ग्रैमी अवॉर्ड सिंगर एडले ने अपने नाम किया.
हॉलीवुड एक्ट्रेस एश्ले जुड ने भारत में किया चौंकाने वाला खुलासा
इंस्टाग्राम पर बेयोंसे के प्रेग्नेंसी शूट को पोस्ट करने के एक घंटे में 24.3 लाख लाइक और 166,000 कमेंट्स आए. बता दें कि बेयोंसे और उनके पति जे जेड की पांच साल की बेटी ब्लू आइवी है.