ब्रिटेन के छोटे प्रिंस यानी हैरी आजकल अमेरिकन एक्ट्रेस मेघन मार्कल से इश्क फरमा रहे हैं. ये बात तो सभी को पता है. पर खबर ये है कि दोनों लिव इन में रह रहे हैं. हालांकि ये खबरें हैरी के दोस्तों के माध्यम से आई हैं और इन पर ब्रिटिश राजघराने का कोई बयान नहीं है.
प्रिंस हैरी की चर्चित गर्लफ्रेंड ने पहली बार तोड़ी चुप्पी कहा मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं
खबरें ये भी हैं कि दोनों कुछ समय पहले ही एक डिनर डेट पर साथ दिखे. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था.
गौरतलब है कि मेघन तलाकशुदा हैं और प्रिंस हैरी से तीन साल बड़ी भी हैं.
सूत्रों के मुताबिक अब ये दोनों एक साथ प्रिंस हैरी के नॉटिंघम कॉटेज में रह रहे हैं. ये कॉटेज केनसिंगटन पैलेस में है, जहां प्रिंस विलियम और केट मिडलटन भी रहते हैं. इन खबरों से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द दोनों की सगाई की घोषणा हो सकती है.