'क्वांटिको' से विदेशी एंटेरटेरमेंट जगत में अपनी पहचान बनाने वालीं प्रियंका चोपड़ा हाल ही में को-होस्ट के रूप में अमेरिकन शो 'द व्यू' में पहुंचीं. वहां प्रियंका ने बहुत से मुद्दों पर बात की जिसमें से एक बॉडी शेमिंग भी था. यानी महिला को देखने के नजरिए पर चर्चा की गई थी.
'कॉफी विद करण' में प्रियंका बोलीं, 'हां मैंने फोन सेक्स किया है'
इसी दौरान प्रियंका ने अपने एक एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए कहा कि एक्टर बनने से पहले मैं एक प्रोड्यूसर से मिली. उस समय मैंने ब्यूटी पीजेंट मिस वर्ल्ड जीता था और उन्होंने मेरे बारे में सब गलत बातें की. उन्होंने कहा, 'मेरी नाक सही नहीं है, मेरी बॉडी शेप भी गलत है.'
सलमान के साथ जमकर नाचीं प्रियंका, देखें तस्वीरें
प्रियंका को लगी चोट, परेशानी में फैन्स
तभी प्रियंका को बीच में रोकते हुए उनकी होस्ट जॉय बेहर ने पूछा कि क्या यह आपकी असली नाक है? जिस पर पीसी ने जवाब देते हुए कहा, 'हां ये मेरी असली नाक है'. यह जवाब सुनकर सभी हंस पड़े.
इस तारीख को कभी भूल नहीं पाएंगी प्रियंका
इसी के साथ प्रियंका ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वास्तव
में औरतों के बारे में बहुत सी गलत धारना है कि उन्हें कैसा
दिखना चाहिए, उनकी बॉडी कैसी होनी चाहिए. खासतौर पर जब
आप बिजनेस में होती हैं तो अगर आपका शरीर बढ़ जाता है तो
लोग बॉडी शेमिंग करना शुरू कर देते हैं .