प्रियंका चोपड़ा जोनस बॉलीवुड की एक्ट्रेस से इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं. हॉलीवुड संग दुनियाभर में पहचान बनाने के बाद प्रियंका चोपड़ा एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं और बड़े ब्रांड्स का हिस्सा बन रही हैं. अब उनके ब्रांड्स की लिस्ट में विक्टोरियाज सीक्रेट का नाम भी जुड़ गया है. विक्टोरियाज सीक्रेट इंटरनेशनल लॉन्जरे ब्रांड है, जिसमें अब प्रियंका एक प्रवक्ता की भूमिका निभाने जा रही हैं.
विक्टोरियाज सीक्रेट ने अन्य सेलेब्स सहित प्रियंका चोपड़ा को अपना प्रवक्ता चुना है. इसमें प्रियंका के साथ फीफा वर्ल्ड कप की विजेता Megan Riponoe, मॉडल Adut Akech, चीनी स्किएर और वीमेंस स्पोर्ट्स अधिवक्ता Eileen Gu, ब्रिटिश मॉडल Paloma Elsesser और ब्राजीलियन ट्रांसजेंडर मॉडल Valentina Sampaio होंगी.
VIDEO: करीना कपूर खान ने दिखाई नए घर की झलक, फैन्स को पसंद आया बेडरूम डिजाइन
फैशन शो की आलोचना के बाद बड़ा कदम
खबरों के मुताबिक, यह लॉन्जरे कंपनी की रीब्रांडिंग का हिस्सा है. दो साल पहले विक्टोरियाज सीक्रेट के सालभर में होने वाले फैशन शो की आलोचना हुई थी, जिसके बाद उनका अंत हो गया. इस शो में सभी शेप और साइज की मॉडल्स को लेने की मांग उठाई गई थी और कहा गया था कि यह लॉन्जरे ब्रांड महिलाओं को बॉडी शेप और साइज की गलत छवि और उम्मीदें देता है.
प्रियंका चोपड़ा के बयान के मुताबिक वह अपने इस प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित हैं. उनके फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों रुसो ब्रदर्स की सीरीज सिटाडेल में काम कर रही हैं. इसके अलावा उनके पास मेट्रिक्स 4, टेक्स्ट फॉर यू संग अन्य फिल्में हैं.