अदाकारा प्रियंका चोपड़ा एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं जिसमें जेनिफर लोपेज, एकॉन, रयान सीक्रेस्ट और फ्रेंच मोंटाना भी हैं. प्रियंका 'डोंट यू नीड समबडी' गाते नजर आ रही हैं. इसमें बॉलीवुड अदाकारा ट्रैक की हर बिट का आनंद उठाते नजर आ रही है.
वीडियो में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जेम्स रोड्रीगुएज, राफेल नडाल, जीन क्लाउड वान डेम, केटलीन ब्रिस्टोव, मिला जोवोवीक, डेविड लुइज जैसी सेलिब्रिटी भी हैं. प्रियंका अपनी नई फिल्म 'बेवाच' में नजर आएंगी, जिसमें ड्वेन जॉनसन और जैक एफरॉन भी होंगे.
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के लिए नॉमिनेट किया गया है. टीन च्वाइस अवॉर्ड 2016 की टीवी ब्रेकआउट स्टार कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है.
प्रियंका ने ट्विटर पर यह शेयर भी किया.
So fun!Thank you #TeenChoice for the #ChoiceTvBreakOutStar nomination for #Quantico Excited, grateful @TeenChoiceFOX https://t.co/G6vuwxnrz5
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 11, 2016
इससे पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने देश का नाम रौशन करते हुए पीपुल्स च्वॉइट अवॉर्ड्स में अमेरिकी टीवी सीरियल 'क्वांटिको' के लिए फेवरेट न्यू एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज ट्रॉफी जीती है.