बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को 'क्वांटिको' और आने वाली फिल्म 'द जंगल बुक' में एक बात कॉमन लगी. प्रियंका ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने जॉन फेवरोऊ निर्देशित फिल्म के बारे में बात की है.
फिल्म भारत में अप्रैल में रिलीज होगी. एक खास वीडियो शेयर कर प्रियंका ने कहा, 'मैं प्रियंका चोपड़ा हूं. डिज्नी की 'द जंगल बुक' में हर कोने में खतरा है. जब फिल्म 15 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, तब आप जान जाएंगे. लेकिन पहले पेश है एक खास लुक.'
What's common between #Quantico and #TheJungleBook? Danger lurks in every corner... Releasing on April 15!https://t.co/EvbLxhS2ml
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 4, 2016
प्रियंका ने अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको', जिसमें वह एफबीआई एजेंट का किरदार निभा रही हैं और 'द जंगल बुक' के बीच कॉमन चीज होने की बात की है. प्रियंका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्वांटिको' और 'द जंगल बुक' में क्या कॉमन है? हर कोने में खतरा है.'