लगातार दूसरे साल प्रियंका चोपड़ा को पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अभी मैं सातवें आसमान पर हूं.'
प्रियंका को 'क्वंटिको 2' के लिए फेवरिट ड्रेमेटिक टीवी एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. पिछले साल उनको क्वांटिको के पहले सीजन के लिए अवार्ड मिला था.
इस अवॉर्ड के रेस में प्रियंका के साथ ऐलेना पॉमपयो, कैरी वॉशिंगटन, विओला डेविस, ताराजी पी हेन्सन हैं.
प्रियंका चोपड़ा का 'बाबा' गाना सुन आपकी आंखें हो जाएंगी नम
'क्वांटिको' फेवरेट नेटवर्क टीवी ड्रामा के लिए भी नॉमिनेटेड है. हाल ही में प्रियंका फोर्ब्स की '10 हाइएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेसेज इन द वर्ल्ड' में 8वें नंबर पर थीं. प्रियंका ने ट्वीट कर क्वांटिको के प्लॉट में बदलाव की भी सूचना दी.
Thank you @peopleschoice for the nomination..@QuanticoTV and I...2nd time in a row.. Means the world.. https://t.co/hHtPbpb7mI
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 16, 2016
साथ ही प्रियंका अपनी हॉलीवुड की डेब्यू फिल्म 'बेवॉच' के इंतजार में भी हैं.