प्रियंका चोपड़ा ऐसी सेलिब्रटी हैं, जो आजकल अमेरिका में अवॉर्ड देने के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. टीवी शो 'क्वांटिको' और हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में एक्टिंग की वजह से अमेरिका में भी एक जाना पहचाना नाम हो गई है.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस साल हुए एमी अवॉर्ड्स में शामिल हुईं. एमी अवॉर्ड्स में जैसन वू के डिजरइन किए रेड कलर के गाउन और ब्रायन एटवुड के हील्स में प्रियंका ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा.
रेड कलर के गाउन में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया जिसमें प्रियंका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इस साल ऑस्कर में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' अगले साल रिलीज होगी, जिसमें वह ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आएंगी.