scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा- सूरज, सांगरिया और सैस

प्रियंका अक्सर अपनी तस्वीरें और मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. साथ ही जागरूकता फैलाने का काम भी वह कर रही हैं. अब उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है. 

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • ड्रिंक्स के साथ लिए धूप के मजे
  • बड़े प्रोजेक्ट्स में आने वाली हैं नजर

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं और अब वह ग्लोबल आइकॉन भी बन चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा अब अमेरिका में रहती हैं, लेकिन वह अपने दुनियाभर के फैंस एक साथ सोशल मीडिया की मदद से जुड़ी रहती हैं. प्रियंका अक्सर अपनी तस्वीरें और मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. साथ ही जागरूकता फैलाने का काम भी वह कर रही हैं. अब उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है. 

Advertisement

प्रियंका ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्रियंका घर के बाहर बैठकर धूप सेकती नजर आ रही हैं. साथ ही वह अपनी ड्रिंक का मजा भी ले रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का टैंक टॉप और मल्टीकलर की स्ट्राइप्स वाली शॉर्ट्स पहनी हुई हैं. प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सूरज, सांगरिया और सैस. मूड #TBT.'

जब प्रियंका चोपड़ा की मां को लगा 30 साल बाद नहीं रहेगा एक्ट्रेस का करियर

ये है प्रियंका का मॉर्निंग रिचुअल

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने जी5 प्लेटफॉर्म को यूएस में लॉन्च किया था. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों और उसके म्यूजिक को लेकर अपने प्यार जाहिर किया था. प्रियंका ने कहा था कि यह उनके घर का नियम है कि जब वह तैयार होती हैं, तब बॉलीवुड के गाने चलते हैं. इतना ही नहीं उनकी हर पार्टी में भी बॉलीवुड के गाने जरूर होते हैं. 

Advertisement

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को फिल्म व्हाइट टाइगर में पिछली बार देखा गया था. यह फिल्म सफल रही थी और इसे बाफ्टा अवॉर्ड्स 2020 में नॉमिनेशन भी मिला था. साथ ही इसके डायरेक्टर रमीन बहरानी को ऑस्कर्स 2020 में नॉमिनेशन मिला था. प्रियंका चोपड़ा जल्द ही टेक्स्ट फॉर यू सहित मेट्रिक्स 4 फिल्म में नजर आने वाली हैं. साथ ही वह सिटाडेल नाम की सीरीज का भी हिस्सा हैं. 

 

Advertisement
Advertisement