बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बन चुकी हैं. प्रियंका ने हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली, एमा वाटसन, एमा स्टोन, मिशेल ओबामा और गिगी हैडिड को भी इस रेस में पीछे छोड़ दिया है.
प्रियंका को बजनेट वेबसाइट ने एक पोल में दूसरी सबसे आकर्षक महिला के तौर पर चुना है. प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर की और मैगजीन का आभार व्यक्त किया. इस पोल के आधार पर बेओंस को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुना है.
प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, सांवली रंगत पर सुने थे ताने
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शुक्रिया बजनेट और उन सभी को भी जिन्होंने वोट किया. बेओंस मेरे हिसाब से भी नंबर वन हैं.
Thank u @BUZZNET and all who voted. @Beyonce is my number 1 too!! https://t.co/N6F8syOdsz
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 1, 2017
प्रियंका पिछले काफी वक्त से अमेरिका में हैं टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के तीन पार्ट में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' से ड्वायन जॉनसन के साथ डेब्यू किया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का निगेटिव रोल है.
प्रियंका के साथ कौन है ये मिस्ट्री मैन? देखें तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा को 2016 में फोर्ब्स मैगजीन ने भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला के तौर पर चुना था. दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही थीं.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मॉडल टेलर हिल हैं और उनके बाद चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर क्रमश: वाटसन, डकोटा जॉनसन और हिलेरी क्लिंटन हैं. जोली आठवें स्थान पर हैं जबकि इस वर्ष की ऑस्कर विजेता एमा स्टोन 12वें नंबर पर हैं. सुपरमॉडल गिगी हदीद 13वें स्थान पर हैं और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला 21वें नंबर पर हैं. सूची में 'वंडर वुमन' की स्टार गैल गैडोट, ओपरा विनफ्रे, नाओमी कैंपबेल, एलिसिया विकेंडर, मार्गट रॉबी और फिल्म 'बेवॉच' में प्रियंका की सह-कलाकार एलेक्सांद्रा डैडारियो भी शामिल हैं.