scorecardresearch
 

यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे वीनस्टीन पर बोलीं प्रियंका- भरे पड़े हैं ऐसे लोग

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि यौन शोषण के आरोप में फंसे हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन की तरह इस दुनिया में बहुत लोग हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि यौन शोषण के आरोप में फंसे हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन की तरह इस दुनिया में बहुत लोग हैं. उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि हॉलीवुड में सिर्फ हार्वे वीनस्टीन ही हैं. एसी बहुत सी कहानियां अब सामने आने वाली हैं.

marieclaire.com की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने इस हफ्ते की शुरुआत में 2017 Marie Claire Power Trip के दौरान वीनस्टीन को लताड़ा और महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बात की.

25 साल में कई एक्ट्रेसेस का यौन उत्पीड़न! शर्मनाक हैं इसकी हरकतें

उन्होंने कहा- यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होता है. पुरुष महिलाओं की शक्ति को छीन लेना चाहते हैं. पुरुष खुद को शक्तिशाली महसूस करना चाहते हैं.

आपको बता दें कि वीनस्टीन पर तीन दर्जन से ज्यादा लड़कियों ने यौन शोषण या छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसमें मशहूर एक्ट्रेस एंजलिना जोली का नाम भी शामिल है.

Advertisement

24 महिलाओं का किया यौन शोषण, प्रोड्यूसर को OSCAR ने निकाला

प्रियंका ने कहा- हम पॉजिटिव खबरें देखना चाहते हैं और कामना करते हैं कि दुनिया में शांति हो, लेकिन सच्चाई यह है कि दुनिया अशांत है. यह सेक्स और सेक्सुएलिटी की बात नहीं, शक्ति की बात है.

महिलाओं से सबसे आसानी से छीनी वाली चीज उसका काम है. यह बहुत बुरा है. क्या हुआ अगर मैं हील्स पहनती हूं? क्या हुआ यदि मैं ड्रेस पहनती हूं? कहा जाता है कि स्रीत्व हमारी कमजोरी है, लेकिन ऐसा नहीं है. हम दयालु भी हो सकते हैं और कठोर भी.

#MeToo कैंपेन की शुरुआत:

एक्ट्रेस अलायसा मिलानो ने #MeToo कैंपेन की शुरुआत की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अगर कोई यौन उत्पीड़न या शोषण का शिकार हुआ है, तो वो me too लिख कर इस ट्वीट का रिप्लाई करे.

इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लड़कियों ने #MeToo लिखकर अपनी कहानी बताई. अब तो लड़के भी इसके जरिए अपनी कहानी सामने रख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement