scorecardresearch
 

'बेवॉच गर्ल' प्रियंका अब इस हॉलीवुड फिल्म में आएंगी नजर

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बेवॉच' आज ही रिलीज हुई और ताजा खबर ये है कि वह जल्द एक नए हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी...

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. उनकी फिल्म 'बेवॉच' आज रिलीज हुई है जिसमें उनके काम की जमकर तारीफ की जा रही है. खबर है कि 'बेवॉच' के बाद प्रियंका ने एक और हॉलीवुड फिल्म साइन कर दी है.

बता दें कि पहले खबर आई थी कि प्रियंका ने 'बेवॉच' के बाद 'ए किड लाइक जेक' में नजर आएंगी. लेकिन इसके बाद प्रियंका ने अपनी तीसरी हॉलीवुड फिल्म साइन की है. एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा की तीसरी फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर लियाम हेम्सवर्थ नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम 'इजन्ट इट रोमांटिक' है. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा एडम डिवाइन भी नजर आएंगे. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी.

प्रियंका को देख काबू खो बैठे उनके को-स्टार, किया किस

Advertisement

प्रियंका फिलहाल अपनी फिल्म 'बेवॉच' के प्रमोशन के लिए देश के बाहर हैं और इसके बाद वो 'ए किड लाइक जेक' की शूटिंग शुरू करेंगी. इसके ठीक बाद वो 'इजन्ट इट रोमांटिक' के प्रोडक्शन में लगेंगी.

प्रियंका चोपड़ा की बेवॉच को मिला A सर्टिफिकेट, बिकिनी सीन्स पर नहीं लगा कट

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वह कल्पना चावला की बायोपिक में नजर आएंगी. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इसके अलावा अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्‍वांटिको' के दूसरे सीजन में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में प्रियंका न्यूयॉर्क में आयोजित हुए मेट गाला 2017 में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement