प्रियंका चोपड़ा आजकल अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको 2' में नजर आ रही हैं. इस सीरीज को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है और प्रियंका की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं.
लेकिन दर्शकों को प्रियंका से एक शिकायत जरूर रही है. वो ये कि प्रियंका ने शो में आज तक हिंदी नहीं बोला है. लेकिन प्रियंका ने लोगों की यह शिकायत भी दूर कर दी है.
प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'क्वांटिकों में हिंदी में सीन कर के मजा आया.' सीन में प्रियंका कहीं फंसी हुई दिख रही हैं. उन्हें कोई लड़की बचाने आती है और प्रियंका से हिंदी में बात करती है. प्रियंका भी उसका जवाब हिंदी में देती हैं.
Loved doing a scene in Hindi on #Quantico #homeawayfromhome #misshome https://t.co/EGlYdJhgsp
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 4, 2016
आफ भी देखें वीडियो: