प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फेवरेट है. दुनियाभर में प्रियंका और निक के कई दीवाने हैं, जो दोनों को साथ में देखने का इंतजार करते रहते हैं. निक जोनस इन दिनों अपने भाइयों के साथ कॉन्सर्ट टूर पर निकले हुए हैं. ऐसे में पति को सपोर्ट करने प्रियंका भी इन कॉन्सर्ट में नजर आ रही हैं.
निक की परफॉरमेंस पर झूमीं प्रियंका
शुक्रवार को निक जोनस और उनके भाइयों ने यूटाह के Idaho में कॉन्सर्ट किया था. इस कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा को निक जोनस की परफॉरमेंस पर थिरकते हुए देखा गया. प्रियंका का यह डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
किसने उठाया था Priyanka Chopra की रॉयल वेडिंग का खर्च, एक्ट्रेस ने बताया
फैंस ने बताया किंग एंड क्वीन
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को व्हाइट ड्रेस पहने नाचते हुए देखा जा सकता है. वहीं निक अपने भाइयों के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. कोई शख्स प्रियंका और निक की वीडियो बना रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही निक और प्रियंका की तारीफ भी हो रही है.
एक फैन ने लिखा, 'वह बहुत सुंदर लग रही हैं. उनकी ड्रेस बढ़िया है. काश हम इसे साफ देख पाते.' दूसरे ने लिखा, 'क्वीन अपने किंग को परफॉर्म करते देख रही है. ढेर सारा प्यार.' बता दें कि निक अपने भाइयों संग जोनस ब्रदर्स बैंड का हिस्सा है. यह सभी इस समय रेमेंबर दिस टूर पर हैं, जो 27 अक्टूबर तक चलेगा.