एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंडो-कनैडियन ऑनलाइन पर्सनैलिटी लिली सिंह के साथ How To Be A Good Wing Woman नाम का वीडियो किया है. ये एक फनी वीडियो है.
लिली ने 24 दिसंबर को ट्विटर और यूट्यूब पर ये वीडियो शेयर की है. वीडियो में प्रियंका और लिली बार में लड़कों के बारे में बात करते हुए दिख रही हैं.
How To Be A Good Wing Woman ft. @priyankachopra https://t.co/fsKQf5fe84
— Lilly Singh (@IISuperwomanII) December 25, 2016
This holiday season, get your BFF a new bae!#12CollabsOfXmas
ये पहली बार है जब प्रियंका ने 28 साल की यूट्यूब सेनसेशन के साथ काम किया है. प्रियंका ने भी 25 दिसंबर को वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि लिली के साथ काम करने में बहुत मजा आया.
This was so much fun @IISuperwomanII Merry Christmas everyone.... https://t.co/guU0w8XnY8 https://t.co/mmQ3vWqHXN
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 25, 2016
यूट्यूब पर अभी तक इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.