scorecardresearch
 

Matrix के नए टीजर में Priyanka Chopra की Keanu Reeves से हुई मुलाकात, वीडियो वायरल

फिल्म इस The Matrix Resurrections के नए टीजर में प्रियंका चोपड़ा के किरदार सती की मुलाकात आखिरकार Keanu Reeves से हो गई है. Keanu Reeves इस फिल्म के लीड हीरो नियो का किरदार निभा रहे हैं. यह कहानी नियो की है, जिसमें सती उसपर नजर जमाए हुए है. अब नए टीजर में प्रियंका यही बात कीआनु से कहती नजर आ रही हैं. 

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा, किआनु रीव्स
प्रियंका चोपड़ा, किआनु रीव्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द होगा फिल्म का प्रीमियर
  • सती की नियो से हुई मुलाकात
  • प्रियंका बोलीं- नजर रखने की कोशिश कर रही

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फेमस फिल्म फ्रैंचाइजी 'मेट्रिक्स' के नए सीक्वल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम The Matrix Resurrections है. हॉलीवुड सुपरस्टार Keanu Reeves की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा सती का रोल निभा रही हैं. फिल्म के कई टीजर और ट्रेलर सामने आ चुके हैं. लेकिन अभी तक प्रियंका को ज्यादा नहीं देखा गया. फैंस की यह शिकायत अब मेकर्स ने दूर कर दी है. 

Advertisement

सती की नियो से हुई मुलाकात

फिल्म The Matrix Resurrections के नए टीजर में प्रियंका चोपड़ा के किरदार सती की मुलाकात आखिरकार Keanu Reeves से हो गई है. Keanu Reeves इस फिल्म के लीड हीरो नियो का किरदार निभा रहे हैं. यह कहानी नियो की है, जिसमें सती उसपर नजर जमाए हुए है. अब नए टीजर में प्रियंका यही बात कीआनु से कहती नजर आ रही हैं. 

'निक जोनस की पत्नी Priyanka Chopra', ये पढ़कर नाराज हुईं एक्ट्रेस

टीजर में एक्ट्रेस Jada Pinkett Smith का किरदार Niobe प्रियंका चोपड़ा के पास आता है. वो कहती हैं कि सती ही मुश्किलों में चीजों को संभाल सकती है. इसके बाद सती, नियो को हेलो बोलती हैं. नियो कहता है कि वो सती को जानता है. इसपर सती जवाब देती है कि वो नियो पर अपनी नजर जमाए रखने की कोशिश करती रहती है.

Advertisement

Priyanka Chopra ने Matrix प्रमोशन के लिए पहना See Through आउटफिट, वायरल हुईं Photos

जल्द होगा फिल्म का प्रीमियर

यह टीजर फिल्म के प्रीमियर से पहले आया है. यूएस में फिल्म The Matrix Resurrections का प्रीमियर 18 दिसम्बर को होने वाला है. यह IGN के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम होगा. भारत के दर्शक इस लाइव स्ट्रीम को 19 दिसंबर सुबह 6:30 पर देख पाएगे. फिल्म The Matrix Resurrections, 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement