scorecardresearch
 

प्रियंका ने शुरू की दूसरी हॉलीलुड फिल्म की शूटिंग, बनेंगी योग अंबैसडर

हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दूसरी फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक?' की शूटिंग शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दूसरी फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक?' की शूटिंग शुरू कर दी है.

फिल्म में प्रियंका योग अंबैसडर का रोल निभाएंगी. फिल्म में रिबेल विल्सन, लिआम हेम्सवर्थ, एडम डिवाइन जैसे कलाकारों भी हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.

स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रियंका 'मैरी कॉम' के अवतार में लौंटी

यह फिल्म न्यूयॉर्क शहर की एक आर्किटेक्ट नटाली की जिंदगी पर आधारित है. नटाली अपनी नौकरी के दौरान पहचान पाने के लिए बहुत मेहनत करती है, लेकिन उससे शहर की अगली ऊंची इमारत की डिजाइन बनवाने की जगह ज्यादातर कॉफी और बगेल्स परोसने के लिए कहा जाता है. उसका एक लुटेरे से सामना होता है जो उसकी बेहोशी की अवस्था को बदल देता है और जब वह उठती है, तो वह पाती है कि उसकी जिंदगी उसके सबसे खराब स्वप्न की तरह बन गई है.

Advertisement

प्रियंका का खुलासा-पहनती हैं EX-Boyfriend की जैकेट, मांगने पर भी नहीं लौटाई

नटाली के रोल में रिबेल विल्सन दिखेंगी. इस फिल्म का स्क्रीनप्ले एरिन कार्डिलो, डाना फॉक्स और केटी सिल्बरमन और पाउला पेल ने लिखा है. इस फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क और उसके आसपास होगी.

यह फिल्म 14 फरवरी, 2019 को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement