अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर अपना परचम लहराया है और उसी ख्याति में एक और बात जुड़ गई है.
अब प्रियंका चोपड़ा मशहूर 'अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर अवॉर्ड्स)' में प्रेजेंटर के रूप में शिरकत करेंगी. जहां हॉलीवुड के एक से बढ़कर एक स्टार्स शामिल होते हैं. अकादमी अवॉर्ड्स के ट्विटर हैंडल के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई.
अकादमी अवॉर्ड के ट्विटर हैंडल से प्रेजेंटर्स का नाम शेयर किया गया.Big #Oscars news! Thirteen more presenters announced! https://t.co/ACwuPaPCPP pic.twitter.com/pUCmgjUhXR
— The Academy (@TheAcademy) February 1, 2016
इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के साथ स्टीव केरल ,क्वींसी जोंस, ओलिविया मून, जेसन सेगल भी मौजूद हैं. वैसे प्रियंका ने हाल ही में हुए हॉलीवुड के 'साग अवॉर्ड्स' में भी प्रेजेंटर की भूमिका निभाई थी.
इसके साथ ही 'पीपल्स चॉइस अवॉर्ड' में उन्हें टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के लिए न्यूकमर का अवॉर्ड भी दिया गया था.