एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के को स्टार ड्वेन जॉनसन को जन्मदिन की बधाई दी है. प्रियंका ने सोमवार को 44 के हुए ड्वेन को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ क्लिक करवाई गई अपनी एक फोटो शेयर की है.
इस फोटो के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन की बधाई डीजे..ड्वेन जॉनसन . आपका साल अच्छा रहे और आपको ढेर सारी खुशियां मिले. 'बेवॉच' के सेट पर मिलते हैं.'
Haaaaappy birthday DJ.. @therock have a wonderful year and lots of happiness to u.. God bless… https://t.co/5bTlwYMAND
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 2, 2016
1990 के दशक की फेमस टीवी सीरीज पर बेस्ड फिल्म 'बेवॉच' में प्रियंका के अलावा जॉनसन, जैक एफरॉन, एलेक्जेंड्रा डाडारियो, कैली रोरबाक और इल्फेनेश हडेरा भी अहम किरदा में नजर आएंगे.