'क्वांटिको' के पहले सीजन की तरह 'क्वांटिको 2' में भी प्रियंका की एंट्री धमाकेदार रही है. लेकिन इस एक्शन सीरीज में चर्चा उनके अभिनय से ज्यादा किसी और बात को लेकर हो रही है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रियंका की उन तस्वीरों की जो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' की ये तस्वीरें 'क्वांटिको 2' के शूटिंग सेट पर ली गई हैं. हालांकि, क्वांटिको एक एक्शन सीरीज है, लेकिन एक्शन से ज्यादा प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको में अपने किसिंग सीन, लव मेकिंग सीन, शॉवर सीन, बिकनी बॉडी को लेकर ज्यादा चर्चित रहीं.
ये सीन्स इतने बोल्ड थे कि इन्हें भारत में दिखाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन इन्हें यूट्यूब पर खूब देखा गया. यूट्यूब क्वांटिको में प्रियंका चोपड़ा के बोल्ड सीन्स वाले वीडियोज से भरा पड़ा था. कुछ इतने बोल्ड हैं कि यहां तस्वीरें भी लगाईं नहीं जा सकतीं.
क्वांटिको के पिछले सीजन के पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा को जबरदस्त एंट्री लेते दिखाया गया था. ठीक उसी तरह 'क्वांटिको-2' में भी प्रियंका की एंट्री पिछले सीजन की तरह ही धमाकेदार रही है.