जंगल बुक भारत में हमेशा से लोकप्रिय किताब रही है. बेशक बात चाहे पड़ने की हो या फिर एनिमेशन में देखने की. अब जब इस पर हॉलीवुड ने फिल्म भी बना ली है तो इसका भारतीय कनेक्शन तो सॉलिड रहने वाला ही है.
फिल्म में मोगली का किरदार भारतीय मूल के अमेरिकी नील सेठी निभा रहे हैं, जबकि इसके हिंदी संस्करण में प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर, इरफान खान, ओम पुरी और शेफाली शाह अपनी आवाजें देंगे.
प्रियंका चोपड़ा अजगर का को अपनी आवाज देंगी. अंग्रेजी संस्करण में का की आवाज सेक्सी स्कारलेट योहानसन ने दी है जबकि भालू बालू की आवाज इरफान खान की होगी, अंग्रेजी में यह आवाज सुपरस्टार बिल मुरे ने दी है. शेफाली शाह रक्षा के लिए डब करेंगी और इंटरनेशनल वर्जन में यही आवाज लुपिता न्योंग ने डब की है. ओम पुरी बघीरा की आवाज देंगे, जिसे अंग्रेजी में बेन किंग्सले न दी है. अंग्रेजी में शेर खान के लिए इदरिस अलबा ने डब किया है जबकि हिंदी में नाना पाटेकर ऐसा करेंगे. हालांकि वे 1990 के दशक में दूरदर्शन पर आई एनिमेटेड सीरीज में भी शेर खान के लिए डब कर चुके हैं.
वाइस-प्रेसीडेंट स्टूडियो (डिज्नी इंडिया) अमृता पांडेय ने कहा , 'द जंगल बुक भारत के लिए काफी स्पेशल है और हम चाहते हैं कि दर्शक इसका भरपूर आनंद लें. हम हिंदी संस्करण के लिए बेस्ट चाहते थे. इसलिए बॉलीवुड के ए लिस्टर स्टार्स को चुना.'
वहीं इस फिल्म में भारतीय मूल की हॉलीवुड अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो एक मां का किरदार निभाएंगी जो मोगली को गोद लेती है. फ्रीडा पिंटो ने बताया कि वह इस फिल्म में मोगली को गोद लेने वाली मां की भूमिका में नजर आएंगी. फ्रीडा ने ये जानकारी एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दी है.