फिल्मकार क्वेंटीन टैरेंटीनो की फिल्म 'द हेटफुल एट' का प्रीमियर 25 दिसंबर को कुछ सिनेमाघरों में किया जाएगा और दो हप्ते के शानदार रोडशो के बाद 8 जनवरी 2016 को फिल्म दुनियाभर में रिलीज की जाएगी.
एक वेबसाइट के अनुसार फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर और वेंस्टीन कंपनी के प्रेसीडेंट एरिक लोमिस ने एक बयान में कहा, 'क्वेंटीन टैरेंटीनो के साथ हमारा रिश्ता कंपनी की स्थाई चट्टान जैसा है. इसलिए फिल्म का प्रीमियर हमारे लिए खास मायने रखता है. यह सिनेप्रेमियों और टैरेंटीनो के फैंस के लिए क्रिसमस का एक शानदान तोहफा होगा.
'द हेटफुल एट' के साथ वैसे सोनी पिक्चर्स की 'कनक्लुशन', फॉक्स की 'जॉय', वार्नर ब्रदर्स की 'प्वाइंट ब्रेक' और ओपन रोड्स की 'स्नोडन ' भी रिलीज हो रही है. 'द हेटफुल एट' में सैमुएल एल. जैक्सन, कर्ट रसेल, जेनिफर जेसन ली, वाल्टन गॉगिंस, ब्रूस डर्न और डेमियन बकहर ने काम किया है.
इनपुट: IANS