हॉलीवुड एक्ट्रेस रचेल वेस्ज एक्टर डेनियल क्रेग से शादी करके बेहद खुश हैं और उन्हें अपनी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है.
एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ज ने कहा कि एक अच्छा परिवार मिलने की खुशी के साथ ही वह अपने व्यावसायिक जीवन को लेकर भी खुश हैं. क्रेग के साथ जीवन कैसा है, यह पूछे जाने पर वेस्ज ने एक मैगजीन को कहा, 'मुझे कोई शिकायत नहीं है. जिंदगी अच्छी है और मैं बहुत, बहुत खुश हूं.मेरा परिवार बहुत अच्छा है और मेरा करियर भी शानदार चल रहा है.' रचेल वेस्ज ने कहा, 'हालांकि मैं काफी वहमी हूं, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि इसे कोई नजर लगे.'
इनपुट: IANS