scorecardresearch
 

पति डेनियल क्रेग से खुश हैं उनकी पत्नी रचेल वेस्ज

हॉलीवुड एक्ट्रेस रचेल वेस्ज एक्टर डेनियल क्रेग से शादी करके बेहद खुश हैं और उन्हें अपनी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है.

Advertisement
X
डेनियल क्रेग पत्नी और हॉलीवुड एक्ट्रेस रचेल वेस्ज संग
डेनियल क्रेग पत्नी और हॉलीवुड एक्ट्रेस रचेल वेस्ज संग

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस रचेल वेस्ज एक्टर डेनियल क्रेग से शादी करके बेहद खुश हैं और उन्हें अपनी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है.

एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ज ने कहा कि एक अच्छा परिवार मिलने की खुशी के साथ ही वह अपने व्यावसायिक जीवन को लेकर भी खुश हैं. क्रेग के साथ जीवन कैसा है, यह पूछे जाने पर वेस्ज ने एक मैगजीन को कहा, 'मुझे कोई शिकायत नहीं है. जिंदगी अच्छी है और मैं बहुत, बहुत खुश हूं.मेरा परिवार बहुत अच्छा है और मेरा करियर भी शानदार चल रहा है.' रचेल वेस्ज ने कहा, 'हालांकि मैं काफी वहमी हूं, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि इसे कोई नजर लगे.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement