रैपर आर्टिस लियोन आइवी जूनियर उर्फ कूलियो हाल ही में लॉस एंजेलिस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान की जांच के दौरान भरी हुई बंदूक मिलने पर पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिए गए.
हवाई अड्डे की पुलिस अधिकारी एलिसिया हर्नाडेज ने कहा, 'बाद में जांच पड़ताल से पता चला कि बैग का सामान कूलियो के साथ यात्रा कर रहे साथी का है, जो जांच वाली जगह से निकलकर प्रस्थान के लिए विमान में सवार हो चुका है.
एक वेबसाइट के मुताबिक, वह व्यक्ति कुलियो का अंगरक्षक था. उसे 53 साल रैपर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन दोनों को रिहा कर दिया गया.
गिरफ्तारी के बाद जारी एक वीडियो में कूलियो ने कहा, 'जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं पी. एफ. चेंग में खाना खाने के साथ पेय पदार्थ ले रहा हूं.' कूलियो ने उनको लेकर चिंतित होने वाले लोगों का आभार जताया.