रैपर जे जी के पास सिंगर रिहाना के लिए एक अलग फोन है. जे जी का रिहाना से करीबी संबंध है. जे की पत्नी बियोंस नोल्स को जब इस विशेष फोन के बारे में पता लगा तो वह हैरान रह गईं.
एक सूत्र ने बताया, 'जे के पास कई फोन हैं, जिनमें से एक रिहाना के लिए रिजर्व है. यह खास तौर से व्यावसायिक बातों पर चर्चा करने के लिए है. जाहिर है रिहाना फोन करती हैं तो वह मीटिंग रोक देते हैं, यहां तक कि उनसे बात करने के लिए वह खाने की मेज से भी उठकर चले जाते हैं.'
सूत्र ने बताया, 'बियोंस को हमेशा से पता है कि जे के पास कई नंबर हैं, लेकिन जब उन्हें रिहाना के लिए अलग नंबर के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गईं. बियोंस को उन दोनों की करीबी से नफरत है, लेकिन इसे बंद करने में वह असहाय महसूस करती हैं.'
इनपुट: IANS