रोबोकॉप का इंटरनेशनल ट्रेलर रिलीज हो गया है. 1987 की हिट फिल्म एक बार फिर से नए रंग-ढंग में दर्शकों की कसौटी पर कसे जाने के लिए तैयार है. यह कहानी एलेक्स मर्फी नाम के पुलिस अधिकारी की है, जो एक अच्छा पति, पिता और अधिकारी है.
डेट्रॉयट में क्राइम के खिलाफ लड़ रहा है. ड्यूटी के दौरान वह बुरी तरह घायल हो जाता है, और फिर ओम्नीकॉर्प कंपनी रोबोटिक्स साइंस का इस्तेमाल करके एलेक्स की जिंदगी बचा लेती है. एलेक्स अपराधियों से निटपने के लिए रोबोकॉप के अवतार में लौटता है. फिल्म में टेक्नोलॉजी और ऐक्शन का जबरदस्त मिश्रण नजर आ रहा है.
फिल्म में जोएल किनामन, गैरी ओल्डमैन, सैमुअल एल. जैक्सन, माइकेल कीटन और एबी कॉर्निश लीड रोल में हैं. फिल्म को जोए पैडिला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म भारत में 14 फरवरी को रिलीज होगी. रोबोकॉप 1987 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर नंबर एक पर इसने अपना कब्जा जमाया था. इसके बाद इसके दो सीक्वल बने, कई टेलीविनजन सीरीज बनीं, वीडियो गेम और कॉमिक बुक्स में भी तब्दील हुई.
एंटरटेनमेंट वीकली ने इसे ग्रेटेस्ट ऐक्शन मूवी ऑफ ऑल टाइम में 14 नंबर दिया था. इसका स्थान एंपायर मैग्जीन की 500 ग्रेटेस्ट मूवीज ऑफ ऑल टाइम में भी स्थान है. यानी धमाकेदार साइंस फिक्शन के लिए तैयार रहें.