फॉक्स स्टार स्टूडियो की द वॉल्वारिन 3-डी के साथ लोहे के नाखून वाले एक्स-मैन की वापसी हो रही है. हर बार की तरह इस बार भी इस रोल को हुग जैकमैन ही निभा रहे हैं. इस बार लोगन एक्स-मैन फिल्म में हुई घटनाओं से जूझता हुआ नजर आता है.
फिल्म की कहानी जापान में रची गई है. फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है, इसमें जैकमैन जबरदस्त एक्शन कर रहे हैं और भरपूर मसाला है. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है.
इस बार भी वॉल्वारिन को खतरनाक दुश्मनों का सामना करना है. मजेदार बात यह है कि उसे स्टील समुराई से ही नहीं मुकाबला करना है बल्कि खुद के अमर होने के पहलू को भी समझना है. फिल्म आर्क कॉमिक्स बुक पर आधारित है. हैरतअंगेज एक्शन और सिक्वेंसेस के लिए तैयार रहें.