रिचा चड्ढा ने 'सरबजीत' में अपने मामूली रोल से सबका दिल जीता था और अब वे अपनी पहली क्रॉस-ओवर इंटरनेशनल फिल्म कर रही हैं. इस इंडो-अमेरिकान प्रोजेक्ट को तबरेज नूरानी डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस फिल्म का नाम है 'लव सोनिया' . डेविड वोमार्क के प्रोडक्शन की इस फिल्म की कहानी मानव तस्करी पर आधारित है. इससे पहले वो 'मार्क लाइफ ऑफ पाइ' भी प्रोड्यूस कर चुके हैं.
रिचा चड्ढा के अलावा फिल्म में फ्रीडा पिंटो भी हैं. अब खबर आ रही है कि 'स्ट्रिपटीज', 'घोस्ट' और 'इनडिसेंट परपोजल' जैसी हिट फिल्में देने वाली डेमी मूर भी फिल्म में काम कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग लॉस एंजिलिस और हांगकांग में होगी. रिचा को डेमी के साथ ऑनस्क्रीन देखना मजेदार होगा.