हम लाख छुपाएं प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा. सही ही कहा है, इश्क जैसी बला किसी से छुपाए नहीं छुपती. यही हुआ हॉलीवुड के सुपर स्टार रिचर्ड गेर और उनकी सुपरमॉडल गर्लफ्रेंड पदमा लक्ष्मी के साथ.
इन दोनों ने मीडिया और पब्लिक के सामने हमेशा एक दूसरे से दूरी बनाए रखी और कभी अपने साथ के बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट भी नहीं दिया. आखिरकार न्यू जर्सी के एक रेस्तरां में दोनों साथ देखे लिए गए.
64 साल के रिचर्ड और 43 साल की लक्ष्मी ने काफी लंबे समय तक अपने रिलेशन को मजबूती दी है. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार रेस्तरां में ये दोनों कपल की तरह पेश आ रहे थे और पदमा लक्ष्मी रिचर्ड को डिजाइन टिप्स दे रही थीं.
जेम्स बॉन्ड की हीरोइन रह चुकी कैरी लोवेल के साथ गेरे का एक 14 साल का बेटा भी है. ये दोनों 2013 में अलग हो गए थे पर उन्होंने अभी तक तलाक फाइनल नहीं किया है.
दूसरी तरफ लक्ष्मी भी अरबपति बिजनेसमैन फोर्स्टमैन को डेट कर रही थीं पर फोर्स्टमैन की 2011 में ब्रेन कैंसर की वजह से मौत हो गई. लक्ष्मी ने प्रसिद्ध लेखक सलमान रश्दी से शादी की, लेकिन 3 साल बाद 2007 में उनका तलाक हो गया. 1999 में पदमा, रश्दी से एक पार्टी में मिलीं और फिर इन दोनों ने 2004 में शादी कर ली. रश्दी उनसे 23 साल बड़े थे.
पदमा लक्ष्मी ने कैजाद गुस्ताद की फिल्म बूम से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसी फिल्म में कटरीना कैफ भी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. इसके अलावा स्टार कुकिंग शो एंकर भी रही हैं और कई मशहूर टेलीसीरीज में काम भी कर चुकी हैं. अगर आप भूल गए हैं तो याद दिला दें ये वही रिर्चड गेर हैं जिन्होंने पब्लिकली शिल्पा शेट्टी (फोटो: अनदेखी शिल्पा शेट्टी )को किस करके हंगामा कर दिया था. रिचर्ड गेर दलाई लामा के बहुत बड़े अनुयायी हैं और अकसर भारत आते रहते हैं. रिचर्ड की 'शैल वी डांस', 'प्रेशर' मशहूर फिल्में हैं.