scorecardresearch
 

रिहाना और केट मॉस ने अपने हुस्न को किया बेपर्दा

आर एंड बी स्टार रिहाना और सुपर मॉडल केट मॉस ने एक पत्रिका के लिए अपने हुस्न को बेपर्दा कर दिया है.

Advertisement
X
रिहाना
रिहाना

आर एंड बी स्टार रिहाना और सुपर मॉडल केट मॉस ने एक पत्रिका के लिए अपने हुस्न को बेपर्दा कर दिया है.

Advertisement

मेट्रो ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, ‘डायमंड’ की गायिका और केट मॉस का फैशन छायाकार मारियो टेस्टिनो ने यह तस्वीर ली है. यह तस्वीर वी पत्रिका के हालिया अंक के लिए लिया गया है.

तस्वीर लिये जाने के दौरान 25 वर्षीय रिहाना और 39 वर्षीय मॉस ने बताया कि कैसे वह 2009 में पहली बार मिले थे. ब्रिटेन की हसीना ने बताया कि वह उस वक्त डिजायनर मार्क जैकब के साथ मेजबानी कर रही थी.

Advertisement
Advertisement