scorecardresearch
 

Rihanna बनीं मां, सिंगर के घर आया नन्हा मेहमान, दिया बेटे को जन्म

खबर है कि रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी अपने बच्चे के साथ घर पर हैं. रिहाना की तबीयत ठीक है. वह और रॉकी नए पेरेंट्स बनकर बेहद उत्साहित हैं. 34 साल की रिहाना ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान जनवरी 2022 में एक फोटोशूट से किया था.

Advertisement
X
A$AP Rocky और रिहाना
A$AP Rocky और रिहाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां बनीं रिहाना
  • दिया बेटे को जन्म
  • खुशी से झूमे फैंस

हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर और बिलियनेयर रिहाना मां बन गई हैं. TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, रिहाना ने अपने और बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के पहले बच्चे को 13 मई को जन्म दिया था. हाई फैशन से भरी प्रेग्नेंसी के बाद रिहाना ने लॉस एंजलिस में बेटे का स्वागत किया है. इस खबर के आने के बाद से फैंस के बीच खुशी का माहौल है. 

Advertisement

मां बनीं रिहाना

पीपल मैगजीन ने भी रिहाना के बच्चे की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने सूत्र के हवाले से बताया कि रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी अपने बच्चे के साथ घर पर हैं. रिहाना की तबीयत ठीक है. वह और रॉकी नए पेरेंट्स बनकर बेहद उत्साहित हैं. अभी कपल ने खुद इस बात का ऐलान नहीं किया है. साथ ही बच्चे को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. 

34 साल की रिहाना ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान जनवरी 2022 में एक फोटोशूट से किया था. इस फोटोशूट में उनके साथ बॉयफ्रेंड रॉकी नजर आए थे. इसके बाद से रिहाना अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही थीं. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फेज में भी फैशन पर पूरा ध्यान दिया और जबरदस्त लुक्स में नजर आईं. रिहाना के कई प्रेग्नेंसी लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे. 

Advertisement

Cannes 2022 Day 3: रेड गाउन में Deepika Padukone का क्लासी लुक, किलर पोज से लूटी महफिल

अरबपति हैं रिहाना

रिहाना के करियर की बात करें तो वह हाल ही के सालों में बिलियनेयर बनी हैं. वह फेंटी ब्रांड की मालकिन हैं. फेंटी मेकअप, लॉन्जरे और हाई फैशन से जुड़ा है. यह काफी सफल ब्रांड है. इसके अलावा रिहाना, हॉलीवुड की सबसे सफल सिंगर्स में से एक हैं. रिहाना के बॉयफ्रेंड A$AP Rocky एक रैपर हैं. 33 साल के रॉकी के संग रिहाना का नाम काफी समय से जोड़ा जा रहा था. इसके बाद 2021 में रॉकी ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. 

Panchayat Season 2 Review: हंसाती-रुलाती फुलेरा गांव की कहानी, दिल छू गई 'पंचायत' 2

ब्रेकअप के हुए थे चर्चे

कुछ महीनों पहले A$AP Rocky पर रिहाना से चीटिंग करने का इल्जाम भी लगा था. कहा गया था कि रॉकी, रिहाना की फेंटी फुटवियर डिजाइनर Amina Muaddi को डेट कर रहे हैं. इसके बारे में रिहाना को पता चलने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. अमीना ने इन खबरों को झूठा बताते हुए इंस्टाग्राम पर बयान जारी किया था. वहीं रिहाना और रॉकी को बारबाडोस में खुशी-खुशी घूमते और समय बिताते देखा गया था. 

Advertisement

हमारी तरफ से रिहाना और रॉकी को जिंदगी के नए फेज के लिए ढेरों बधाई.

 

Advertisement
Advertisement